Health Insurance Policy में चाहिए ज्यादा कवरेज? ये है बेहतर ऑप्शन

नई दिल्ली: आज के दौर में हेल्थ बीमा की जरूरत काफी ज्यादा बढ़ गई है. कोरोना काल में तो हेल्थ इंश्योरेंस का महत्व और ज्यादा देखने को मिल रहा है. हालांकि हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की कवरेज कम होती है तो इसका फायदा भी कम मिलता है. लेकिन अब थोड़ा और प्रीमियम देकर बेहतर हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज भी हासिल किया जा सकता है.

दरअसल, टॉपअप हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का इस्तेमाल कर बेहतर कवरेज हासिल किया जा सकता है और इसका प्रीमियम भी ज्यादा नहीं होता है. यह एक सप्लीमेंटल हेल्थ इंश्योरेंस प्लान है, इसका प्रीमियम भी काफी अफोर्डेबल होता है. हालांकि टॉपअप हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के बारे में समझना भी काफी जरूरी होता है.

टॉपअप हेल्थ इंश्योरेंस
यह दो प्रकार का होता है. एक समइंश्योर्ड और दूसरा डिडक्टिबल लिमिट. जानकारों का कहना है कि अगर किसी ने वर्तमान में कोई हेल्थ पॉलिसी ली हुई है और उस पर टॉपअप पॉलिसी भी ले लेते हैं तो इसका काफी फायदा देखने को मिलता है.

कैसे चुनें बेहतर टॉपअप प्लान?
– मौजूदा हेल्थ प्लान के समइंश्योर्ड को डिडक्टिबल से जांच कराएं.
 इसके बाद ऑप्टिमल कवरेज चुनें और कवरेज में क्या-क्या फायदे शामिल है उनको चेक करें.
 कम पीरियड वाले प्लान को चुनें ताकि कवरेज हासिल करने में ज्यादा वक्त न लगे.
 ऐसे प्लान का चयन करना चाहिए जो कवरेज को लेकर किसी तरह की कोई बाधा नहीं रखता हो.
 जिन अस्पतालों में प्लान के तहत फायदा मिलता है, उन अस्पतालों को जरूर चेक करें. ऐसे प्लान का चयन करें जिनमें शामिल अस्पताल आपके नजदीक या आपके दायरे में हों.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *