Coronavirus India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के बीच जबरदस्त आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. अब राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने राज्य में जो एक हजार वेंटिलेटर्स भेजे थे, वो दो-ढाई घंटे में खराब हो गए.
रघु शर्मा ने कहा है कि खराब वेंटिलेटर्स की शिकायत केंद्र सरकार से की गई है. रघु शर्मा ने ये भी कहा है कि हम कोई राजनीति नहीं कर रहे हैं, सिर्फ खराब वेंटिलेटर्स की जानकारी दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ”केंद्र सरकार ने हमें एक हजार वेंटिलेटर भेजेस लेकिन वेंटिलेटर्स ने 2-2.5 घंटे में काम करना बंद कर दिया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की समीक्षा बैठक में वेंटिलेटर का मुद्दा सामने आया और हमें सरकार को इस मुद्दे से अवगत कराने को कहा गया.”
केंद्र सरकार ने हमें 1000वेंटिलेटर भेजे। लेकिन वेंटिलेटर ने 2-2.5 घंटे में काम करना बंद कर दिया। CM की समीक्षा बैठक में वेंटिलेटर का मुद्दा सामने आया और हमें सरकार को इस मुद्दे से अवगत कराने को कहा गया। जिसके बाद हमने अवगत कराया।इसमें कोई राजनीति नहीं है:राजस्थान स्वास्थ्य मंत्री pic.twitter.com/BVJNKW02Ku
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2021