महाराष्ट्र से थोड़ी राहत की खबर, कोरोना संक्रमण का ग्राफ 50 हज़ार से नीचे गया, 567 लोगों की हुई मौत

मुंबई: कोरोना संक्रमण के संकट से जूझ रहे महाराष्ट्र के लिए आज कुछ राहत की खबर आई है. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 48,621 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं और इतने ही वक्त में 567 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया. 

मौत के नए आंकड़ों के बाद अब राज्य में मृतकों का आंकड़ा 70,851 तक जा पहुंचा है. राज्य में फिलहाल एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 6 लाख 56 हज़ार 870 है. राहत भरी खबर ये भी है कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 59,500 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. इसके बाद अब ठीक होने वाले मरीजों कि कुल संख्या 40 लाख 41 हज़ार 158 हो गई है.
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में रिकवरी रेट 84.7 प्रतिशत हो गई है और मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत.

रविवार को आए थे 60 हज़ार से ज्यादा केस

आपको बता दें कि राज्य में रविवार को 24 घंटों के दौरान 63,282 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई थी. इतने ही समय में 802 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई. हालांकि उसी दौरान 61,326 कोरोना मरीज़ ठीक भी हुए थे.

मुंबई में भी कम आए केस

कुछ दिनों पहले तक मुंबई में कोरोना संक्रमण की सुनामी सी आ रही थी. हालांकि पिछले कुछ दिनों से यहां मामलों में कमी आई है. आज यहां एक दिन में 2,624 मामले सामने आए हैं और 78 मरीज़ों की मौत हुई. मुंबई में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामले 6 लाख 58 हज़ार 621 हो गए हैं, जबकि मौत का कुल आंकड़ा 13,372 तक पहुंच गया है.

कर्नाटक: चामराजनगर में ऑक्सीजन की कमी के चलते 24 लोगों की मौत, CM ने दिए जांच के आदेश

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *