बिहार: बुजुर्ग महिला के शव को बीच सड़क पर छोड़ फरार हुआ एंबुलेंस चालक, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में बुधवार को मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के राजाबाजार की है, जहां रेलवे अंडरपास के पास दोपहर के वक्त अचानक से एक एंबुलेंस आकर रुकी. इससे पहले कि लोगों का ध्यान उस एंबुलेंस की ओर जाता, एंबुलेंस सवार लोगों ने बुजुर्ग महिला के शव को निकाल कर सड़क पर रखा और फरार हो गए. 

तमाशबीन बन देखते रहे लोग

इस घटना के बाद मृतका के साथ रही युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. लेकिन, लोग तमाशबीन बनकर पूरी घटना को देखते रहे. किसी ने भी मदद के लिए हाथ नहीं बढ़ाया. इधर, घटना की सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सरकारी एंबुलेंस से सदर अस्पताल तक पहुंचाया. 

तबीयत बिगड़ने के बाद लाया गया था जहानाबाद

मिली जानकरी अनुसार मृतका घोसी थाना क्षेत्र के भारथु निवासी दिनेश सिंह की 63 साल की पत्नी है. ग्रामीणों के अनुसार मामूली तबीयत खराब होने की वजह से उसे गांव से एक ऑटो रिजर्व कर इलाज के लिए जहानाबाद ले जाया गया था. जहानाबाद स्थित कृष्ण महिला कॉलेज के समीप उसकी बेटी भी रहती है, जो मां के बुलावे पर मौके पर पहुंची थी. 

समाचार लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि आखिर मृतका ऑटो से एंबुलेंस पर कैसे पहुंच गई? ऐसी आशंका जताई जा रही है कि महिला किसी निजी क्लीनिक में इलाज के लिए गई होगी, जहां से स्थिति गंभीर देख उसे एंबुलेंस से पटना के लिए रेफर किया गया होगा. लेकिन इसी बीच मृत्यु हो जाने पर एंबुलेंस चालक उसे बीच सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गया होगा. इधर, इस पूरी घटना पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. केके चौधरी ने अपनी अनभिज्ञता जाहिर की है.

यह भी पढ़ें –

CM नीतीश कुमार के बचाव में उतरे कुशवाहा, संजय जायसवाल के ‘नाइट कर्फ्यू’ वाले बयान पर किया पलटवार

बिहार: 18 साल से अधिक उम्र वालों को मुफ्त में दी जाएगी कोरोना वैक्सीन, CM नीतीश ने किया एलान

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *