जम्मू कश्मीर के ज़िला अस्पतालों में आज से ओपीडी सेवा बंद, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते फैसला

जम्मू: जम्मू कश्मीर में तेज़ी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने सभी जिला अस्पतालों में ओपीडी सेवाओं को फिलहाल बंद कर दिया है. वहीं, प्रदेश सरकार ने हर ज़िला अस्पताल में अस्थाई कोविड कॉम्प्लेक्स बनाए हैं. 

पूरे देश की तरह जम्मू कश्मीर में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं और रोजाना 3 हज़ार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं. 

प्रदेश सरकार ने सोमवार से प्रदेश के हर जिला अस्पताल में ओपीडी सेवाओं पर रोक लगा दी है. इस आदेश के पीछे सरकार की मंशा अस्पतालों में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने की है. सरकार का दावा है कि अगर अस्पतालों में कोरोना मरीज़ों के साथ-साथ सामान्य मरीज़ों को बुलाया जाएगा तो इससे कोरोना संक्रमण फैल जाएगा. 

इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने हर ज़िला हॉस्पिटल में कोरोना के मरीज़ों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने के लिए इन अस्पतालों में कोरोना कोविड कॉम्प्लेक्स बनाए हैं. प्रदेश सरकार का दावा है कि कोरोना को हराने के लिए टेस्टिंग पर ज़ोर दिया जा रहा है. 

कर्नाटक: चामराजनगर में ऑक्सीजन की कमी के चलते 24 लोगों की मौत, CM ने दिए जांच के आदेश

Source link

Tags: , coronavirus pandemic, Jammu and Kashmir, OPD 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *