6:44 am (IST)
बॉलीवुड एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन फिटनेस को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. वह खुद का और अपने परिवार की फिटनेस का ख्याल तो रखते ही हैं, साथ ही अपने फैंस को भी फिट रहने के लिए प्रेरित करते रहते हैं. अब हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक महिला से पुशअप्स कराते नजर आ रहे हैं. वीडियो में महिला साड़ी पहने पुशअप्स करती नजर आ रही है.
6:44 am (IST)
दरअसल, 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि है. दिवंगत अभिनेता की पुण्यतिथि से कुछ ही समय पहले रिया चक्रवर्ती ने ये पोस्ट लिखाहै. ऐसे में उनका पोस्ट सुर्खियों में छाया हुआ है. इस पोस्ट में रिया ने लिखा- ‘बड़े दर्द से बड़ी ताकत मिलती है. आपको सिर्फ भरोसा करना होगा. वहां रुकना होगा. लव, रिया.’
LOAD MORE
मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव होती दिख रही हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद रिया विवादों में घिरी रहीं, जिसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली, लेकिन अब वह लंबे समय तक सोशल मीडिया से दूरी बनाए रहने के बाद एक बार फिर अपने फैंस से जुड़ने की कोशिश में जुट गई हैं. हालांकि, बीते एक साल में रिया चक्रवर्ती ने कुछ चुनिंदा पोस्ट ही किए हैं. एक बार फिर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो जबरदस्त चर्चा में है. अपने इस पोस्ट में उन्होंने अपने दिल की बात कही है.