Corona महामारी पर बाहुबली फेम Actress अनुष्का शेट्टी के पोस्ट से फैंस इंप्रेस
साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Indian Industry) की जानी-मानी एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी (Actress Anushka Shetty) ने विकराल रूप ले रही कोरोना वायरस (Corona Virus In India) की दूसरी लहर में एक दूसरे का साथ देने की अपील की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट (Instagram Post) शेयर कर लिखा ‘कई घरों में जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती. ऐसे में आइए हम सभी एक दूसरे की मदद करें. एक दूसरे का साथ दें और प्लीज प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का पालन करें’
Corona महामारी में एक दूसरे का साथ देने की अपील की
अनुष्का ने ऐसे कठिन समय में लोगों को सकारात्मक रहने के लिए कहा है. उन्होंने लिखा ‘इस समय सभी कोशिश कर रहे हैं अपनी तरफ से बेस्ट कर पाएं. कई घरों में जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती. ऐसे में आइए हम सभी एक दूसरे की मदद करें. एक दूसरे का साथ दें. प्लीज प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का पालन करें, घर पर रहें, सेल्फ लॉकडाउन लागू करें और अपने परिवार और दोस्तों से बात करते रहें, उनसे संपर्क में रहें. हम नहीं जानते कि वो कैसा महसूस कर रहे हैं. बता दें साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी हाल ही में एक बार फिर से अपनी शादी की खबरों के चलते सुर्खियों में छा गई थीं. एक मीडिया हाउस ने खबर छापी थी कि एक्ट्रेस बहुत जल्द एक दुबई बेस्ड बिजनेसमैन से शादी करने जा रही हैं. हालांकि अनुष्का की तरफ से इन अफवाहों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया. ये पहली बार नहीं है जब अनुष्का की शादी की खबरें उड़ी हैं. इससे पहले भी कई बार ऐसी खबरें सामने आ चुकी हैं. अनुष्का शेट्टी और प्रभास को लेकर भी शादी की खबरें सामने आ चुकी हैं. इसके बाद अनुष्का और प्रभास दोनों ने सामने आकर शादी की खबरों को झूठ बताया था.