रेने सेन सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी हैं. फोटो साभार-@reneesen47/Instagram
रेने सेन (Renee Sen) ने हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह मिरर सेल्फी में पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं.
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने दुनिया को बता दिया कि मां बनने के लिए ये जरूरी नहीं कि शादी की जाए. उन्होंने इस बात को साबित भी कर दिया कि एडॉप्शन के जरिए भी ये खुशियां हमारी जिंदगी में आ सकती हैं. आज सुष्मिता दो प्यारी बेटियों की प्राउड सिंगल मदर हैं. बेटी रेने और अलीषा दोनों उनके बेहद करीब हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर रेने सेन (Renee Sen) काफी एक्टिव रहती हैं. वह फिटनेस (Fitness) और खूबसूरती के मामले में अपनी मम्मा को ही कड़ी टक्कर देती हैं. हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जो वायरल हो रही है. रेने सेन (Renee Sen) ने हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी टोंड बॉडी फ्लांट की है. तस्वीर में वह में वह ट्यूब और शॉर्ट्स में दिखाई दे रही हैं और मिरर सेल्फी में पोज देते हुए दिख रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘वर्कआउट और पिज्जा के बीच में फंस गई हूं.’ हालांकि रेने ने इस तस्वीर पर अपने कमेंट सेक्शन को बंद किया हुआ है. लेकिन उनकी पोस्ट को लोग लाइक कर रहे हैं. रेने की मम्मी यानी को भी बेटी का ये लुक पसंद आया है, उन्होंने भी तस्वीर को लाइक कर प्यार जताया है.रेने सेन सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी हैं. उन्होंने 2000 में रेने को गोद लिया था. रेने को भी करियर सिनेमा में ही बनाना हैं. एक शॉर्ट फिल्म सुट्टाबाजी के जरिए रेने ने इस साल की शुरुआत में एक्टिंग में डेब्यू किया था. इस शॉर्ट फिल्म में वे एक विद्रोही टीनेजर के तौर पर दिखीं थीं जो कई मुद्दों पर अपने माता-पिता के आमने-सामने होती है. इसे कबीर खुराना ने डायरेक्ट किया था. रेने हाल ही में मामी चारु असोपा की प्रेग्नेंसी पर दी अपनी प्रतिक्रिया को लेकर सुर्खियों में थी.