रति अग्निहोत्री को ऋषि कपूर की आई याद, बोलीं- ‘वे एक टैलेंटेड एक्टर और अच्छे को-स्टार थे’

ऋषि कपूर और रति अग्निहोत्री ने कई फिल्मों में साथ काम किया था (फाइल फोटो)

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri) इस समय दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को बहुत मिस कर रही हैं. हाल में एक्ट्रेस ने ऋषि की शख्सियत के तमाम अनजाने पहलुओं से पर्दा उठाया है.

नई दिल्ली. दिग्गज बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को एक साल हो गए हैं. वे 30 अप्रैल 2020 को इस दुनिया से रुखसत हुए थे. इस मौके पर ऋषि के करीबी, दोस्त और को-स्टार उन्हें तहे दिल से याद कर रहे हैं. अब ऋषि की को-स्टार और मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri) उन्हें मिस कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने दिल की बातें फैंस के साथ शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने उनसे जुड़ी सबसे प्यारी बातें बताई हैं. बता दें कि रति ने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया था. वे साथ में कई पुरानी फिल्मों में लीड एक्टर्स के तौर पर नजर आए. बाद में वे कई फिल्मों में सीनियर एक्टर्स के रोल में भी दिखे. रति इस समय कोरोना महामारी (Covid-19) के चलते पोलैंड में फंसी हुई हैं. वहीं से एक्ट्रेस ने बीटी (BT) से बात की. उन्होंने कहा, ‘चिंटू के साथ काम करना, शानदार अनुभव होता था और हमने एक अच्छी टीम बनाई थी. हमने कुछ फिल्में बतौर सीनियर एक्टर्स और लीड एक्टर्स, साथ में की थीं. हमने ‘हम तुम’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘ये है जलवा, ‘तवायफ’ और ‘कुली’ में साथ काम किया था.’

(फिल्म पोस्टर)

रति आगे बताती हैं, ‘वे एक अद्भुत एक्टर थे और उनके साथ सीन अच्छे बन जाते थे. हमने साथ काम करने वाली एक बेहतरीन टीम बनाई थी. हम आपस में आइडिया शेयर करते थे और यह सब सहज ढंग से होता था. फिल्म ‘तवायफ’ में मैं और वे थे. इस फिल्म में हमारा तालमेल जबरदस्त था. ऋषि के साथ यह मेरी सबसे अच्छी परफॉर्मेंस थी. एक बार ऋषि ने यह भी बताया था कि उन्होंने तवायफ, दामिनी, चांदनी जैसी फिल्में क्यों की थीं? यह सभी महिला-प्रधान फिल्में है, जिनसे फिल्मों के कॉन्टेंट और सोचने के ढंग पर असर पड़ा. मुझे गर्व है कि मैं कई फिल्मों में उनकी को-एक्टर थी. वे काफी टैलेंटेड एक्टर थे और वास्तव में एक बड़े को-स्टार थे.’प्रोफेशनल रिश्ते के अलावा, रति ने ऋषि की इस बात के लिए भी तारीफ की कि वे किसी भी विषय पर गहराई के साथ बातचीत कर सकते थे. उन्होंने कहा, ‘वे बातचीत की कला में भी अच्छे थे और दिलचस्प विषयों के साथ आते थे. वास्तव में, वे फिल्म शूट के बीच, किसी भी विषय पर बात कर सकते थे. समय तेजी से गुजर गया है. वे वास्तव में बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर थे. उन्हें सच में मिस करती हूं.’




Source link

Tags: bollywood, Rati Agnihotri, Rati Agnihotri and Rishi Kapoors Film, rishi kapoor, ऋषि कपूर, रति अग्निहोत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *