माधुरी दीक्षिन ने कुछ दिनों के लिए डांसिंग शो ‘डांस दीवाने 3’ से ब्रेक ले लिया है (फोटो साभारः Instagram/madhuridixitnene)
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की खूबसूरती और उनकी फिल्मों के आज लाखों दीवाने हैं. सोशल मीडिया में भी एक्ट्रेस काफी एक्टिव हैं, जहां उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है. अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति श्रीराम नेने (Shriram Nene) के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है.
(फोटो साभारः Instagram/madhuridixitnene)
माधुरी के फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी उनकी फोटोज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. अर्जुन बिजलानी ने कमेंट कर उन्हें क्यूट बताया. एक फैन ने लिखा, ‘मैम आप दोनों साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं.’ वहीं एक दूसर फैन ने कमेंट किया, ‘खूबसूरत कपल.’ कई फैंस उन्हें बेस्ट जोड़ी बता रहे हैं और उनपर प्यार की बौछार कर रहे हैं.माधुरी दीक्षित इस मुश्किल समय में अपने फैंस को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाते हुए एक फोटो शेयर की थी. फोटो शेयर करते हुए, उन्होंने लिखा था, ‘मैंने आज दूसरा जैब ले लिया है. मैं सभी से प्रार्थना करती हूं कि जैसी ही वैक्सीन उपलब्ध होती है, जल्द से जल्द उसे लगवा लें.’ टीका लगवाने के बाद से एक्ट्रेस घर पर ही रह रही हैं, ताकि इम्युनिटी बेहतर हो सके. बता दें कि माधुरी दीक्षिन ने कुछ दिनों के लिए डांसिंग शो ‘डांस दीवाने 3’ से ब्रेक ले लिया है. इस शो को फिलहाल, धर्मेश और तुषार कालिया जज कर रहे हैं.