यूजर्स का दिल छू रहा सॉन्ग
भोजपुरी (Bhojpuri) वीडियो सॉन्ग ‘मोहब्बत अब बेचाता’ (Mohabbat Ab Bechata) के टीजर को भारी प्यार मिला था. अब इसका वीडियो सॉन्ग रिलीज हो गया है, जिसमें पवन सिंह (Pawan Singh) का दमदार लुक उनके फैंस को पसंद आ रहा है. गाने में उनके साथ एक्ट्रेस काव्या सिंह चौधरी (Kaavya Singh Chaudhary) भी हैं. देखिए धमाकेदार गाना यहां..
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का नया गाना ‘मोहब्बत अब बेचाता’ (Mohabbat Ab Bechata) आज सारेगामा हम भोजपुरी (Saregama Hum Bhojpuri) पर रिलीज होते ही तहलका मचा रहा है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और कुछ ही घंटे में 5 लाख व्यूज बटोर चुका है. इसमें पवन सिंह के साथ आप ग्लैमरस गर्ल काव्या सिंह चौधरी (Kaavya Singh Chaudhary) को देख सकते हैं, जो पहले पवन से प्यार करती है. लेकिन भाई की हत्या के बाद वो पवन की जानी दुश्मन बन जाती है. स्टोरी में दिखाया है कि इन सबके बावजूद भी पवन का प्यार उनके लिए कम नहीं होता है. गाने की शुरुआत एक सीन से होती है, जिसमें पवन सिंह के दमदार डायलोग्स सुनने को मिलते हैं. गांव में पंचायत बैठी दिखाई दे रही है, जहां पवन सिंह की शानदार और धमाकेदार एंट्री दिखाई है. गाने में हमेशा की तरह पवन सिंह का भरपूर पावर देखने को मिल रहा है, जो उनके चाहने वालों की डिमांड होती है. हालांकि ये एक सैड सॉन्ग है, लेकिन एंटरटेमेंट से भरपूर है. इन दिनों इस तरह से कई हिंदी गानों के रीमेक भी बनाए जा रहे हैं. उन्हीं को टक्कर देता ये पवन का ओरिजनल गाना है.

‘मोहब्बत अब बेचाता’ को पवन सिंह का अब तक का सबसे भव्य गाना कहा जा रहा है. इसके डीओपी वेंकट महेश, स्टोरी और डायलॉग धीर धीरेंद्र ने लिखे हैं. जिम्मी जिब सनी शर्मा, एडिटर रिषु सिंह, वीएफएक्स फरहान जाड़ा, डीआई मनिंदर सिंह बंटी, साउंड रिकॉर्डिस्ट अनुज कुमार, फॉली इफेक्ट मनोज पंडित, साउंड इंजीनियर राज वर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर जुबैर शाह, प्रोडक्शन हेड निशांत सिंह हैं. बता दें इसका पोस्ट प्रोडक्शन 3 स्टूडियो मुम्बई में हुआ है जबकि बैकग्राउण्ड स्कोर सज्जाद भाई का है. गाने में पवन काव्या के साथ सरपंच की भूमिका में कमलकांत मिश्रा, जफर खान, संतोष सिंह, अमित सिंह, जुबैर शाह, बंटी सिंह, चंचल ब्रदर्स और शेरा दिखई दे रहे हैं.