अंकुश राजा का नया भोजपुरी गाना यूट्यूब पर वायरल हो रहा है.
अंकुश राजा (Ankush Raja) का सुपरहिट शादी स्पेशल सॉन्ग ‘देख ला ए साली’ (Dekh La Ye Sali) रिलीज हुआ है जो खूब धूम मचा रहा है. ये गाना शादी सीजन को ध्यान में रखकर बनाया गया है. गाने में अंकुश राजा का साथ दिया है भोजपुरी एक्ट्रेस तृषाकर मधु (Trishakar Madhu) ने.
VIDEO | Ankush Raja | देख ला ए साली | Dekh La Ye Sali | Shilpi Raj | लगन स्पेशल भोजपुरी सांग 2021 |Trishakar Madhu | सिनेमा जगत में ऐसी कई म्यूजिकल जोड़ियां हैं जो अपने गानों से धूम मचाती है. नदीम-श्रवण (Nadeem-Shravan), विशाल-शेखर (Vishal-Shekhar), लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल (Laxmikant-Pyarelal), शंकर-एहसान-लॉय (Shankar-Ehsaan-Loy), आदि जैसे दिग्गज म्यूजिक के क्षेत्र में करिश्मा करते हैं. ऐसी ही एक जोड़ी भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा में धूम मचाती है. ये जोड़ी है अंकुश और राजा (Ankush Raja) की. भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज सिंगर अंकुश राजा अपनी जोड़ी और गायकी के लिए इंडस्ट्री में खूब प्रसिद्ध हैं. दोनों के गाने जब भी रिलीज होते हैं वो बवाल मचा देते हैं. आज ही अंकुश राजा का सुपरहिट शादी स्पेशल सॉन्ग ‘देख ला ए साली’ (Dekh La Ye Sali) रिलीज हुआ है जो खूब धूम मचा रहा है. ये गाना शादी सीजन को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसका फिल्मांकन भी बहुत मजेदर ढंग से किया गया है. दूल्हे की सालियों के साथ मस्ती-मजा करने की परंपरा पुरानी है. इस गाने में भी ऐसा ही दिखाया गया है. दूल्हे की साली के रूप में खूबसूरत भोजपुरी अभिनेत्री तृषाकर मधु (Trisha Kar Madhu) नजर आ रही हैं. लाल लहंग में वो गजब ढा रही हैं. शादी के स्टेज पर कमाल का डांस होते नजर आ रहा है.
आपको बता दें कि अंकुश राजा का सुपरहिट गाना ‘देख ला ए साली’ म्यूजिक वाइड के यूट्यूब चैनल पर आज ही रिलीज किया गया है. गाने को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. कुछ ही घंटों में गाने ने हजारों व्यूज बटोर लिए हैं. खबर लिखे जाने तक गाने के 94,765 व्यूज हैं और जल्द ही ये आंकड़ा एक लाख के पार जाने वाला है. इस गाने को लिखा है गर्दा सियादीह ने और इसे म्यूजिक दिया है छोटू रावत ने. गाने के निर्देशक सुशांत चंदन हैं और इसे प्रोड्यूस किया है नीरज सिंह ने.