नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने शनिवार को अपने धूप के चश्मे में रेट्रो स्वैगर वाली तस्वीर डाली. उन्होंने लिखा ये वो दिन थे जब चश्मा सिर्फ फोटो खिंचवाने के तौर पर लगाते थे. उन दिनों चश्मा पहनना प्रचलन में नहीं था, जिसपर कई लोगों को लगा कि उनकी आंखो की रोशनी चली गई है.
तस्वीर संग सुनाया किस्सा
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इंस्टाग्राम की तस्वीर के साथ लिखा, ‘वो भी क्या दिन थे जब सार्वजनिक रूप से या सार्वजनिक समारोहों में इस तरह के चश्मे पहनने को ऐसे देखा जाता था.. लेकिन मुझे चश्में पहनना पसंद था और मैं पहनता था. सबको लगता था कि मेरी आंखों की रोशनी चली गई है. लेकिन…’
इन फिल्मों में आएंगे नजर
77 वर्षीय सुपरस्टार के पास अगले महीनों में फिल्मों की लाइन लगी है. वह ‘झुंड’, ‘मईडे’,’अलविदा’, ‘द इंटर्न’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे. उनकी फिल्म प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ भी आने वाली हैं लेकिन अभी फिल्म का नाम सामने नहीं आया है.