फोटो साभार: @MiraRajput instagram
, मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए अपनी बहन और बहनोई के फंड इकट्ठा करनी की मुहिम के लिए अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया था.
मीरा राजपूत (Mira Rajput) के इस मुहिम की तारीफ हो रही है. शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने मीरा का वीडियो शेयर कर तारीफ की है. उन्होंने इंस्टाग्रापर लिखा, ‘एक साथ हम मजबूत हैं. हर सांस के साथ, हमारे दिल में, हमारे विचारों में और हमारी प्रार्थनाओं में भारत है. हम #BreatheForIndia #BillionBreathMovement का समर्थन करते हैं. शानदार पहल मीरा राजपूत.’
वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने भी मीरा के इस मुहिम की तारीफ की है. दीया मिर्जा ने मीरा राजपूत के इस वीडियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर भी किया है.

फोटो साभार: @DiaMirza instagram
पिछले कुछ हफ्तों से मीरा और शाहिद अपने सोशल मीडिया के जरिए कोरोना की जरूरतों से संसाधनों की सप्लाई से जुड़े मैसेज को शेयर कर रहे हैं. कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए मीरा काफी एक्टिव तौर पर अपने सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही हैं.