फोटो साभार-@kartikaaryan/Insatagram
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के एक दोस्त को एंबुलेंस की जरूरत थी. लेकिन, उन्हें इसकी मदद नहीं मिल पा रही थी. ऐसे में कार्तिक आर्यन ने अपने दोस्त की मदद का जिम्मा उठाया और सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्त के लिए एंबुलेंस का जुगाड़ करने में जुट गए.
दरअसल, कार्तिक आर्यन के एक दोस्त को एंबुलेंस की जरूरत थी. लेकिन, उन्हें इसकी मदद नहीं मिल पा रही थी. ऐसे में कार्तिक आर्यन ने अपने दोस्त की मदद का जिम्मा उठाया और सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से दोस्त के लिए एंबुलेंस का जुगाड़ करने में जुट गए.
कार्तिक आर्यन ने एक ट्वीट करते हुए लिखा- ‘प्रयागराज में मेरे एक दोस्त को तत्काल आधार पर एंबुलेंस की जरूरत है. कृप्या संपर्क करें.’ कार्तिक आर्यन के इस ट्वीट के बाद उनके दोस्त को एंबुलेंस मिल भी गई. जिसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा- ‘मदद के लिए धन्यवाद.’
(photo credit: twitter/@TheAaryanKartik)
बीते दिनों ही धर्मा प्रोडक्शन्स से कार्तिक आर्यन को दोस्ताना 2 से बाहर किया गया है और साथ ही ब्लैक लिस्ट भी किया गया है. प्रोडक्शन हाउस ने कार्तिक आर्यन के बर्ताव को लेकर उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया. लेकिन, ‘प्यार का पंचनामा’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले कार्तिक आर्यन को यूं ‘दोस्ताना 2’ से बाहर निकाला जाना उनके फैंस को बिलकुल भी रास नहीं आ रहा है.