सुतापा ने लिखा है कि, ‘मैं दिल्ली में इस तबाही को कभी नहीं भूलूंगी.’ (File Photo)
सुतापा सिकदर (Sutapa Sikdar) ने अपने पोस्ट में लिखा है- ‘मैंने अपने रिश्तेदार समीर बनर्जी (Sameer Banerjee) की हेल्प के लिए एक दिन पहले पोस्ट की थी. आज उन्होंने हमें अलविदा कह दिया है. हम दिल्ली में घर पर आईसीयू की व्यवस्था नहीं कर सके, हॉस्पिटल में बेड भी नहीं मिल पाया.’
मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर ने देश में कहर बरपा दिया है. हर शख्स मदद को मदद की जरूरत आन पड़ी है. पीड़ित लोगों के परिजन हॉस्पिटल में बेड, ऑक्सीजन, इंजेक्शन और दवाओं की कमी से जूझ रहे हैं. इन मेडिकल सुविधाओं के अभाव में बहुत से ऐसे लोगों की जान जा चुकी है, जिन्हें आसानी से बचाया जा सकता है. दिग्गज एक्टर इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर (Sutapa Sikdar) ने भी मेडिकल सुविधाओं के अभाव से जुड़ा अपना दर्द बयां किया है. दरअसल मेडिकल सुविधाओं के अभाव में उनके एक रिश्तेदार की जान चली गई. कोरोना वायरस से जूझ रहे सुतापा के एक रिश्तेदार की दिल्ली में मौत हो गई थी. सुतापा ने पोस्ट में लिखा है- ‘मैंने अपने रिश्तेदार समीर बनर्जी की हेल्प के लिए एक दिन पहले पोस्ट लिखी थी, आज उन्होंने हमें हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. हम दिल्ली में घर पर एक आईसीयू की व्यवस्था तक नहीं करवा सके और हॉस्पिटल में हमें बेड तक नहीं मिल पाया. मदद करने वाले सभी कोविड वॉरियर्स का धन्यवाद. मैं आप लोगों को कभी नहीं भूलूंगी. जब तक मैं जीवित रहूंगी, आप सभी को मेरा आशीर्वाद. मैं कभी समीर दा की मुस्कुराहट को नहीं भूलूंगी. मैं कभी नहीं भूलूंगी कि उनके लिए आईसीयू में बेड नहीं मिल सका, क्योंकि वह छोटा राजन नहीं थे. वह एक ईमानदार आदमी थे.’ इसके बाद सुतापा ने बहुत ही गंभीर बात लिखी. उन्होंने लिखा कि- ‘मैं दिल्ली में इस तबाही को कभी नहीं भूलूंगी. आप यह भी मत भूलिए कि बनर्जी शेख दास अडजानिया सभी को जाना पड़ा और वे हमारे साथ थोड़ी देर और रह सकते थे. अगर हम एक देश के रूप में हिंदू और मुस्लिम त्योहारों के बजाय, अस्पताल और ऑक्सीजन प्लांट पर ज्यादा ध्यान लगाते.’ इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. वे आए दिन दिवंगत पति के साथ और उनसे जुड़ी फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिसे इरफान और सुतापा के फैंस बहुत पसंद करते हैं.