Coronavirus in India: भारत में तंजानियाई उच्चायोग के रक्षा सलाहकार की कोरोना संक्रमण से मौत

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी स्थित तंजानियाई उच्चायोग के रक्षा सलाहकार का यहां एक अस्पताल में कोविड-19 से निधन हो गया. यह संभवत: किसी विदेशी मिशन के कर्मचारी की संक्रमण से मौत का पहला मामला है. इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने सोमवार को कहा कि कर्नल मोसेस बीटस मलूला की 28 अप्रैल को दिल्ली छावनी स्थित बेस अस्पताल में मौत हो गई.

सेना के बेस अस्पताल में भर्ती किया गया

उन्होंने बताया कि मलूला को 27 अप्रैल को गंभीर हालत में एक प्रमुख निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन बिस्तर उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें दाखिला नहीं मिला. इसके बाद तंजानियाई उच्चायोग ने भारतीय सेना से संपर्क किया. इसके बाद भारतीय सेना की तरफ से उन्हें बेस अस्पताल में भर्ती किया गया और चिकित्सकों का एक दल उनके उपचार के लिये तैनात किया गया.

28 अप्रैल को हुई मौत

उन्होंने बताया, हालांकि 28 अप्रैल को अपराह्न करीब तीन बजे उनका निधन हो गया. भारतीय अधिकारियों की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. तंजानियाई उच्चायोग ने मलूला की मौत का उल्लेख विदेशी मिशन और संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों के साथ एक आंतरिक संवाद में किया है.

इसे भी पढ़ेंः
राजस्थान: कूड़ा उठाने वाले वाहन में सांप्रदायिक ऑडियो चलाने के आरोप में दो गिरफ्तार

 

Corona vaccination: 18-44 आयुवर्ग के 2.15 लाख से अधिक लोगों को मिली पहली खुराक

Source link

Tags: , COVID-19 in India, Defence advisor in Tanzania High commission in India, , National News, Tanzania

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *