मुंबई में आज 18-44 साल के 2500 लोगों को लगी कोरोना की वैक्सीन, 5 सेंटरों में ही हो सका टीकाकरण

मुंबई: मुंबई में कोरोना वैक्सीन की कम डोज़ आने की वजह से सोमवार को शहर में महज़ 2500 लोगों को ही कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा सकी. बीएमसी के मुताबिक आज 5 कोविड सेंटर, नायर अस्पताल, कूपर अस्पताल, बीकेसी का जंबो कोविड सेंटर, राजवाड़ी अस्पताल और सेवनहिल्स अस्पताल में ही कोविड वैक्सीनेशन का काम हुआ.

हर कोविड सेंटर पर मात्र 500 लोगों को ही वैक्सीन दी गई, वो भी 18 से 44 साल के लोगों को ही वैक्सीन की डोज दी गई. चूंकि वैक्सीन की मात्रा बहुत कम थी, इस वजह से आज 44 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को वैक्सीन नहीं दी गई.

कुछ लोगों ने एबीपी न्यूज से बातचीत कर अपना अनुभव भी शेयर किया. गौरव, जो कि अंधेरी में रहते हैं, उन्होंने बताया कि काफी आसान प्रक्रिया है. उन्होंने ऑनलाइन अप्लाई किया, जिसमें उन्हें कुछ ही मिनट में बताया गया कि उन्हें बीकेसी के जंबो वैक्सीन सेंटर में जाना है और यहां की व्यवस्था भी बहुत शानदार लगी.

रवि जो कि अपने रिस्तेदार के साथ जंबो वैक्सीन सेंटर में आए थे, उन्होंने बताया कि वैक्सीन की कमी के चलते ज्यादा लोगों को वैक्सीन नहीं मिल रही है. पर मुंबई में जितनी बढ़िया तरीके से कोविड से लड़ने की सुविधा और वैक्सीन लगाने का काम चल रहा है, इससे दूसरे राज्यों को भी सीखना चाहिए.

निषाद, जो कि बांद्रा में रहते हैं, उन्होंने बताया कि बहुत शानदार लगा, 4 से 5 मिनट में ही नंबर आ गया और वैक्सीन लगा दी गई.

कर्नाटक: चामराजनगर में ऑक्सीजन की कमी के चलते 24 लोगों की मौत, CM ने दिए जांच के आदेश

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *