Gold Rate Today: सोने में फिर बड़ी गिरावट, जानें कई शहरों का आज का भाव

Gold Rate Today: सोने में फिर बड़ी गिरावट, जानें कई शहरों का आज का भाव

नई दिल्ली: सोने के दाम में एकबार फिर गिरवाट दर्ज की गई है। सोने के दाम में लगातार कई दिनों से बदलाव हो रहे है। ऐस में आज सोने की कीमत कितनी हो गई है हम इसके बारे में आपको जानकारी देंगे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार गुरुवार को दिल्ली में सोना 168 रुपए घटकर 47,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में यह 47,618 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी पिछले कारोबार में 68,879 रुपये प्रति किलो से 238 रुपये बढ़कर 69,117 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1,791 डॉलर प्रति औंस के निचले स्तर पर और चांदी 26.45 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, “गुरुवार को COMEX (न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटी एक्सचेंज) में सोने की कीमतों में मामूली गिरावट के साथ 1,791 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ।

सोने के वायदा भाव में भी गिरावट

मांग कमजोर पड़ने पर सटोरियों के अपने सौदे घटाने से बृहस्पतिवार को वायदा बाजार में सोने का भाव 260 रुपये घटकर 47,968 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून के लिये सोने का वायदा भाव 260 रुपये यानी 0.54 प्रतिशत घटकर 47,968 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें कुल मिलाकर 11,233 लॉट के सौदे किये गए। बाजार विश्लेषकों ने सोने के दाम में आई गिरावट की वजह सटोरियों के अपने सौदे घटाना बताया है। वैश्विक बाजार न्यूयार्क में भी सोना 0.04 प्रतिशत गिरकर 1,792.40 डालर प्रति औंस पर बोला गया। 

चांदी वायदा भाव में भी गिरावट

मांग कमजोर रहने के बीच सटोरियों के अपने सौदे घटाने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में चांदी का भाव 318 रुपये घटकर 70,020 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी की मई में डिलीवरी का भाव 318 रुपये यानी 0.45 प्रतिशत गिरकर 70,020 रुपये प्रति किलो पर बोला गया। इसमें 9,377 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि सटोरियों के अपने सौदे घटाने के कारण इस कीमती धातु के वायदा भाव में गिरावट रही। वहीं, वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में चांदी का कारोबार 0.02 प्रतिशत गिरकर 26.60 डालर प्रति औंस रहा। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *