मनीष पॉल ने फैंस को दी मास्क नीचे न करने की सलाह, शेयर की हॉलीवुड सुपरस्टार की जरूरी बातें

मनीष पॉल.

सोशल मीडिया पर कोरोना के पहले की तस्वीर को शेयर करते हुए मनीष पॉल (Manish Paul) बड़े ही मजाकिया अंदाज में लोगों को मास्क पहनने की अपील कर रहे हैं. मनीष पॉल ने हॉलीवुड सुपरस्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन की बातें शेयर करते हुए लोगों को अच्छे से मास्क पहनने और इसे नीचे ना करने की सलाह दी है.

मुंबईः इन दिनों तमाम सेलिब्रिटी अपने फैंस से घर में रहने और कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील कर रहे हैं. इस लिस्ट में टीवी एक्टर मनीष पॉल (TV Actor Manish Paul) का नाम भी है. मनीष पॉल (Manish Paul) ने सोशल मीडिया के जरिये लोगों को कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर से बच कर रहने की सलाह दी है. देश में इन दिनों जहां 4 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले आ रहै हैं, तो इससे मरने वालों की संख्या में भी दिन पर दिन इजाफा हो रहा है. ऐसे में मनीष पॉल लोगों से यही अपील कर रहे हैं कि मास्क पहनकर रखे क्योंकि यही बचाव का सिर्फ यही एक विकल्प है. सोशल मीडिया पर कोरोना के पहले की तस्वीर को शेयर करते हुए मनीष बड़े ही मजाकिया अंदाज में लोगों को मास्क पहनने की अपील कर रहे हैं. मनीष पॉल ने हॉलीवुड सुपरस्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन की बातें शेयर करते हुए लोगों को अच्छे से मास्क पहनने और इसे नीचे ना करने की सलाह दी है. मनीष लिखते है ‘ये मैं हूं, अपनी वैनिटी वैन की तरफ भागता हुआ, जब मुझे एहसास हुआ कि अभी तक ये महामारी खत्म नही हुई हैं और जैसा कि सिल्वेस्टर स्टेलोन ने कहा था ‘ये खत्म नही हुआ हैं जब तक ये खत्म न हो जाये.’ इसीलिये कृपा करके, मास्क पहनकर रखें. अपने इस सुरक्षा कवच को बिल्कुल नीचें न करें.’

maniesh paul, manish paul, manish paul news

(photo credit: instagram/@manieshpaul)

मनीष ने अपने पोस्ट के जरिए देश भर के लोगों से और अपने चाहनेवालों से अपील की है कि अगर बचकर रहना है तो कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें. जीना है तो मास्क को पहनकर रखना होगा क्योंकि जरा सी लापरवाही, जान की कीमत हो सकती है. एक्टर का यह पोस्ट उनके फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए उनके पोस्ट को लेकर उनकी तारीफ की है. देश जहां इतने मुश्किल दौर से गुजर रहा हैं ऐसे में कई बॉलीवुड सितारे अपने बाहें खोलें, लोगों की मदद कर रहे हैं चाहें जरूरतमंद को सामान पहुँचाकर या सोशल मीडिया के जरिये जागरुक रहने की अनुमति करके, भारत का हर नागरिक इस दुख की घड़ी में एक दूसरे के साथ खड़े हैं.




Source link

Tags: actor manish paul, bollywood, , , manish paul, mask, social distancing, Sylvester Stallone, tv actor, tv star manish paul, एक्टर मनीष पॉल, मनीष पॉल, सिल्वेस्टर स्टेलोन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *