अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना धमाल मचा रहा है.
अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) का सुपरहिट गाना ‘बक्सर वाला चौकी पऽ चढ़ जायेगा’ (Buxer Wala Chauki Pa Chadh Jayega) रिलीज होते ही धूम मचा रहा है. गाने को खूब देखा जा रहा है. देखें Video.
VIDEO | बक्सर वाला चौकी पऽ चढ़ जायेगा | Arvind Akela Kallu | Bhojpuri Hit Video Song 2021 | भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) अपने लजवाब गानों से लगातार धूम मचा रहे हैं. अब वो अपने एक नए गाने के साथ फिर दस्तक दे चुके हैं और उनका ये गाना बिहार में बक्सर के लोगों को बहुत पसंद आने वाला है क्योंकि गाने का नाम है ‘बक्सर वाला चौकी पऽ चढ़ जायेगा’. शायद आपको ना पता हो कि भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला बक्सर (Buxer) के ही रहने वाले हैं. इसलिए उनके फैंस को ये गाना बहुत आकर्षित कर रहा है. कल्लू का सुपरहिट गाना ‘बक्सर वाला चौकी पऽ चढ़ जायेगा’ (Buxer Wala Chauki Pa Chadh Jayega) आज ही सुबह वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है और रिलीज होते ही तहलका मचा रहा है. गाने में कल्लू का अंदाज बेहद निराला है. वो स्टेज पर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. गाने को कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज मिल चुके हैं. खबर लिखे जाने तक गाने के 51,407 व्यूज हैं और ये आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ रहा है.
अरविंद अकेला कल्लू के इस सुपरहिट गाने को लिखा है सोनू सरगम ने और म्यूजिक दिया है राजा भट्टाचार्या और सोनू सरगम ने. गाने में सुपरस्टार सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) ने भी कल्लू का साथ दिया है. अतरा के कई गाने बंपर हिट होते हैं और भोजपुरिया दर्शक उन्हें बहुत प्यार देते हैं. इस बवाल गाने का डायरेक्शन किया है गोल्डी और बॉबी ने.