Home Hindi News Coronavirus : चीन के बाद अब ईरान में 200 लोगों की गई...

Coronavirus : चीन के बाद अब ईरान में 200 लोगों की गई जान (पढिए पूरी खबर)

7
SHARE
Coronavirus : की चपेट में आए 2000 लोग की हुई मौत (जानिए पूरी खबर)
Coronavirus : की चपेट में आए 2000 लोग की हुई मौत (जानिए पूरी खबर)
Hindi News – चीन में अब तक कुल 3000+ आयोजन अपनी चपेट में लगभग 85000 लोगों ले लिया है लेकिन वही पर हम आपको बता दें मरने वाले लोगों की संख्या 3000 के पार पहुंच चुकी है जो कि हिंदी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार से वही आपको बता दें।

Coronavirus : 28 लोगों की जान 50000 लोग आए इस वायरस की चपेट में (जानिए पूरी खबर)

कि अब इस Coronavirus ने कोरिया के बाद अब ईरान को भी अपना शिकार बना लिया है मिली मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईरान सरकार दावा किया है कोरोना वायरस की वजह से अब तक ईरान में मरने वाले लोगों की संख्या 200 के पार पहुंच चुकी है।
follow on Twitter
ईरान में भी आया करोना वायरस ?
अब इस बार इसको लेकर काफी देश चिंतित हो चुके हैं हालांकि कई देश सभी इन देशों से उड़ान सेवा बंद कर दिया है हालांकि सऊदी अरब में कल ही चीन से आने वाले सभी यात्रियों को बंद कर दिया नहीं अब चीन से कोई व्यक्ति आने वाला है नहीं जाने वाला है हालांकि इस बार इसका कारण बढ़ता ही जा रहा है।

दिल्ली दंगा : सभी दंगे वाले क्षेत्रों में पहुंचे अजीत डोभाल पैदल चलकर लोगों से मिले (जानिए पूरी खबर)

Coronavirus बुहान शहर में एक खुशखबरी ?
Coronavirus चीन के बुहान शहर में लगभग 119 लोग इसकी चपेट में आए थे हालांकि इसका दावा किया जा रहा था लेकिन उसके बाद जब इनकी जांच की गई तो सभी लोग की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई।

Nirbhaya case : आज अलग-अलग फांसी दिन पर चारों आरोपियों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला..

जिससे इन लोगों में काफी उत्साहित पन दिखा जा रहे हैं हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि और कितने लोग इस बार उसकी चपेट में आ चुके हैं।
कोरिया आया Coronavirus की चपेट में ?
अभी तक की मिली ताजा रिपोर्ट के अनुसार Coronavirus की चपेट में कोरिया भी अछूता नहीं रहा है हालांकि कोरिया में इस वायरस के चलते लगभग दो हजार से ऊपर लोग पीड़ित हो चुके हैं जैसा कि हमने आपको कल की रिपोर्ट में बताया था।

Delhi violence : CAA-NRC के विरोध में गई 5 लोगों की मौत और 8 लोग हुए घायल (पूरी खबर)

कि इस वायरस की वजह से अभी किसी व्यक्ति की मरने की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इस बार उसने 2000 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है जिसके बाद कोरिया सरकार पूरी तरह से सशक्त हैं और सैमसंग फोन में इसकी वजह से काफी हलचल देखने को मिल रही है

दिल्ली : नागरिकता संशोधन बिल प्रदर्शन में एक व्यक्ति की हुई मौत (जानिए पूरी खबर)

क्योंकि अब आने वाले समय में सैमसंग जब तक इससे निपट नहीं लिया जाता कोरिया में तब तक सैमसंग कंपनी ने अपने मैन्युफैक्चरिंग में बदलाव किया है।
आवश्यक सूचना
अगर आपको हमारी हिंदी न्यूज़ की खबर पढ़ने में दिक्कत रही है तो अब आप हिंदी न्यूज़ आप की खबर हिंदी के अलावा अंग्रेजी तमिल तेलुगु मराठी गुजराती जैसी अन्य भाषाओं में पढ़ सकते हैं।
ट्रांसलेटर बटन पर क्लिक करें अपनी भाषा चुनें और हमारी हिंदी न्यूज़ आप की हर खबर अपनी मनपसंद भाषा में पढ़ें।