Home Hindi News Coronavirus : अमेरिका में गई एक व्यक्ति की जान जिसके बाद अचानक...

Coronavirus : अमेरिका में गई एक व्यक्ति की जान जिसके बाद अचानक लोगों ने सामान इकट्ठा करने में जुटे (पढ़ें पूरी खबर)

4
SHARE
Hindi News – चीन के बाद अब Coronavirus ने अपनी जड़ अमेरिका में फैलाना शुरू कर दिया हालांकि मिली हिंदी न्यूज़ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार और

coronavirus की चपेट में एक अमेरिकी निवासी 50 साल की उम्र बताई जारी वह चपेट में आने के कारण उसकी मौत हो चुकी है

Coronavirus : 28 लोगों की जान 50000 लोग आए इस वायरस की चपेट में (जानिए पूरी खबर)

इसके बाद Coronavirus से काफी लोग प्रभावित हुए हैं जिसकी वजह से शॉपिंग मॉलों में काफी दहशत मर चुकी है और यहां पर लंबी-लंबी गाड़ियां का तारों में लगी है

दिल्ली दंगा : सभी दंगे वाले क्षेत्रों में पहुंचे अजीत डोभाल पैदल चलकर लोगों से मिले (जानिए पूरी खबर)

और लंबी लंबी लाइनें लगी है कि अब सामान लोग ज्यादा से ज्यादा खरीदने हैं जिसकी वजह से जिसको जो मिला उसी में समान भर के अपने घर को ले जा रहा है

Nirbhaya case : आज अलग-अलग फांसी दिन पर चारों आरोपियों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला..

क्योंकि Coronavirus के आक्रमण के बाद वह लोग अपनी एक घर से दूसरे घर में नहीं जाने वाले जिससे कि Coronavirus का संक्रमण पाए इसकी चपेट में आने के बाद पूरी तरह से सैन फ्रांसिस्को जैसे
Coronavirus : की चपेट में आए 2000 लोग की हुई मौत (जानिए पूरी खबर)
Coronavirus : की चपेट में आए 2000 लोग की हुई मौत (जानिए पूरी खबर)
अमेरिका के शहरों में काफी बवाल मच चुका है अमेरिका को इस वायरस से डरने की कोई बात नहीं है लेकिन चुके हैं ।

Delhi violence : CAA-NRC के विरोध में गई 5 लोगों की मौत और 8 लोग हुए घायल (पूरी खबर)

Coronavirus एशिया के किन देशों में फैला ?
वही बात कर पाकिस्तान की तो अब तक 3 मामले सामने आए हैं अभी तक पाकिस्तान से किसी व्यक्ति के मरने की ओर होने वाले उसे खबर नहीं मिली है और वही बात करें
नेपाल में एक-एक व्यक्ति इस Coronavirus से पीड़ित हो चुका है अब हमारे पड़ोसी मुल्कों साउथ कोरिया की तो
यहां पर लगभग 1000 से ऊपर लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और कोरिया ने अपने अधिकारियों को साफ-साफ तलब कर दिया है कि अगर एक भी और मरीज पाया जाता है उससे हमारी जनता को कोई असर पड़ता है तो उन्हें फांसी की सजा सुना दी जाएगी।

दिल्ली : नागरिकता संशोधन बिल प्रदर्शन में एक व्यक्ति की हुई मौत (जानिए पूरी खबर)

उसके बाद पूरी कोरिया में चाक-चौबंद व्यवस्था कर दी गई है हालांकि ईरान में अभी तक मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है यहां पर भी हजार लोग से ज्यादा लोग पीड़ित हो चुके हैं इस कोरोनावायरस से ।
आवश्यक सूचना
अगर आपको हमारी हिंदी न्यूज़ की खबर पढ़ने में दिक्कत रही है तो अब आप हिंदी न्यूज़ आप की खबर हिंदी के अलावा अंग्रेजी तमिल तेलुगु मराठी गुजराती जैसी अन्य भाषाओं में पढ़ सकते हैं।
ट्रांसलेटर बटन पर क्लिक करें अपनी भाषा चुनें और हमारी हिंदी न्यूज़ आप की हर खबर अपनी मनपसंद भाषा में पढ़ें।