डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी, 14 पैसे की बढ़त के साथ 73.95 पर बंद

Photo:PTI

रुपये में मजबूती

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों के शुरुआती गिरावट से उबरने के बाद सोमवार को विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपये ने कारोबार के शुरुआत में आये नुकसान से उबरते हुए बढ़त दर्ज की। रिकवरी के साथ रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत होकर 74 के स्तर से नीचे बंद हुआ। रुपया आज अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 14 पैसे की तेजी के साथ प्रति डॉलर 73.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। 

कैसा रहा आज का कारोबार

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज 74.25 पर कमजोर खुला। कारोबार के दौरान रुपये की विनिमय दर बढ़त के साथ 73.90 के दिन के उच्च स्तर तक और गिरावट में 74.33 के दिन के निचले स्तर तक पहुंची। यानि दिन के दौरान रुपया 43 पैसे के दायरे में रहा। कारोबार के अंत में विनिमय दर 73.95 रुपये प्रति डालर पर बंद हुई। यह शुक्रवार के 74.09 के बंद स्तर की तुलना में रुपये में 14 पैसे की तेजी को दर्शाता है। छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की बाजार स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत घटकर 91.15 अंक रह गया। वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट कच्चा तेल वायदा की कीमत 0.63 प्रतिशत टूटकर 66.34 डालर प्रति बैरल रह गया। 

कैसा रहा रुपये का प्रदर्शन
साल 2021 में अभी तक डॉलर के मुकाबले रुपये में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अप्रैल के महीने में डॉलर के मुकाबले रुपया 75.5 के स्तर के करीब पहुंच गया। हालांकि इससे एक महीने पहले रुपया 72,5 के नीचे कारोबार कर रहा था। वहीं साल भर पहले रुपया 76 के स्तर से ऊपर पहुंच गया था। कोरोना संकट की वजह से केंद्रीय बैंकों के द्वारा उठाये जा रहे कदमों और विश्व व्यापार की रिकवरी में अनिश्चितता की वजह से उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं की करंसी में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *